पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराया:पंजाब टीम पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंची, कप्तान राहुल ने IPL में 24वीं फिफ्टी लगाई, धोनी को पीछे छोड़ा |
पंजाब किंग्स (PBKS) ने IPL 2021 के 17वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को 9 विकेट से शिकस्त दी। पंजाब टीम की इस सीजन में यह 5 मैच में दूसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई। मैच में रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई, लेकिन उस पर लोकेश राहुल की नाबाद 60 रन की पारी भारी रही। दोनों अपनी-अपनी टीम के कप्तान भी हैं। साथ ही राहुल ने सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई टीम ने 6 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 132 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान राहुल के अलावा क्रिस गेल ने 35 बॉल पर 43 रन और मयंक अग्रवाल ने 20 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। मुंबई के लिए अकेले विकेट राहुल चाहर ने लिया। राहुल की दो बड़ी पार्टनरशिप से पंजाब की जीत 132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत तेज रही। ओपनर राहुल और मयंक ने 38 बॉल पर ही 50 रन जोड़ लिए थे।दोनों के बीच 44 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप हुई। स्पिनर राहुल चाहर ने मयंक को 25 रन पर कैच आउट कराया।र