सरकार ने लॉक डाउन को लेकर दी राहत
India Fights Corona |
कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते सरकार ने देश व्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के चौथे चरण की तैयारी कर ली है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने नॉर्थ ब्लॉक में देर शाम तक अधिकारियों के साथ बैठक कर नई गाइडलाइंस पर चर्चा की है. माना जा रहा है कि शनिवार को लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) की गाइडलाइन जारी होने की संभावना के मद्देनजर ये बैठक हुई है.
मालूम हो कि 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में बताया था कि लॉकडाउन-4 (Lockdown 4) कुछ अलग अंदाज का होगा, जिसके बारे में जानकारी 18 मई के पहले दे दी जाएगी.
वहीं हाल ही में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए 15 मई तक सभी से सुझाव भी मांगे थे.
राज्यों से मिले सुझाव और फीडबैक पर हुई चर्चा
वहीं लॉकडाउन को लेकर सभी राज्यों से प्राप्त तमाम फीडबैक और आगे जारी होने वाले नए नियमों को लेकर गृह मंत्रालय में शुक्रवार दोपहर से देर शाम तक कई बैठकें हुई. इसी की चलते होम सेक्रेटरी के साथ गृहमंत्री की एक बैठक शाम में भी हुई थी.
'सड़क मार्ग से जा रहे प्रवासियों को मिलें सभी मदद'
गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने शुक्रवार को एक बार फिर सभी राज्यों को पत्र लिख कर सड़क मार्ग से जा रहे प्रवासी श्रमिकों (Migrant Workers) को भोजन, पानी जैसी तमाम मदद पहुंचाने को कहा है. पत्र में साफ कहा गया है कि सड़कों पर यत्र-तत्र चल रहे श्रमिकों को नजदीकी शेल्टर में तब तक रखा जाए जब तक उनको उनके गंतव्य तक छोड़ने का प्रबंध न हो जाए.
साथ ही केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला (Ajay Bhalla) ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को यह सुनिश्चित करने के लिए लिखा है कि सड़कों और रेलवे पटरियों पर प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही न हो, और विशेष बसों या विशेष श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से उनको आवाजाही की सुविधा प्रदान की जाए.
Comments
Post a Comment